सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 के तृतीय प्रश्न पत्र हेतु फाइनल टेस्ट का आयोजन 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा

CSIR NET DECEMBER 2014

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा सीएसआईआर यूजीसीनेट की अधिसूचना जारी


वैज्ञानिक एवं औद्योगिक शोध परिषद्, मानव संसाधन विकास समूह, परीक्षा ईकाई ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा-2014 (नेट-2014) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. अर्ह अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम द्वारा 12 अगस्त 2014 तक आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन कनिष्ठ शोध अध्येतावृत्ति एवं अध्यापन की पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाना है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि: 22 जुलाई 2014
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 12 अगस्त 2014
  • आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 19 अगस्त 2014
आयु सीमा
जेऑरएफ (नेट): अधिकतम 28 वर्ष (एससी, एसटी ओबीसी, शारीरिक विकलांग और महिला अभ्यर्थियों) को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
एलएस (नेट): आयु सीमा नहीं
सभी अभ्यर्थियों को स्नातकोत्तर उपाधि 55% के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
एससी और एसटी अभ्यर्थियों को अंक प्रतिशत में 5 % छूट दी जाएगी.
परीक्षा शुल्क
  • सामान्य वर्ग: 400रु.
  • ओबीसी: 200 रु.
  • शारीरिक विकलांग एवं एससी/ एसटी: 100 रु.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम द्वारा www.csirhrdg.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

TEST NO MT 04

  ASSISTANT PROFESSOR EXAM PAPER - III  FREE  ONLINE TEST SERIES  TEST NO. MT 04 TOPIC - ''HISTORY OF RAJASTHAN (PART-II) ''...