सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 के तृतीय प्रश्न पत्र हेतु फाइनल टेस्ट का आयोजन 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा

TIPS TO CRACK BANK EXAMS

ज्यादा स्कोर करने के लिए टिप्स

- Bank Exams (IBPS,SBI ) में नेगेटिव मार्किग होगी इसलिए बेहतर होगा कि उन्हीं प्रश्नों के उत्तर दें जिनके बारे में संदेह न हो। 


- इंग्लिश लैंग्वेज में अनसीन पैसेज, एंटोनिम्स, सिनॉनिम्स, अंडरस्टेंडिंग वोकेबलरी, फिल इन द ब्लैंक्स, फाइंडिंग एरर इन स्टेटमेंट, जम्बल्ड अप पूछे जाते हैं। इनकी तैयारी के लिए अपनी बेसिक ग्रामर स्किल को अच्छा करें। 


- अंगे्रजी में खबरें सुनें और अंग्रेजी बोलने की कोशिश करें। इससे आप इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के लिए तैयार हो पाएंगे। 


- जनरल अवेयरनेस, मार्केटिंग और कंप्यूटर सेक्शन सबसे ज्यादा स्कोरिंग होत हैं और अगर आपकी तैयारी अच्छी है तो इस सैक्शन को कम समय में पूरा किया जा सकता है। 


- रीजनिंग थोड़ा कंफ्यूज कर सकती है, इसके सवाल अच्छे से पढ़ें। 


- रीजनिंग ज्यादा समय भी लेती है, इसलिए अगर आपको एक सवाल का जवाब नहीं आ रहा तो आगे बढ़ जाएं और बाद में समय बचने पर उस पर दिमाग लगाएं। 


- ज्यादा से ज्यादा सैम्पल पेपर्स, मॉडल पेपर्स और पिछले सालों के पेपर्स सॉल्व करें। 

TEST NO MT 04

  ASSISTANT PROFESSOR EXAM PAPER - III  FREE  ONLINE TEST SERIES  TEST NO. MT 04 TOPIC - ''HISTORY OF RAJASTHAN (PART-II) ''...