अजमेर |राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का पहला परिणाम इस सप्ताह में आ सकता है। बोर्ड 12वीं कॉमर्स और विज्ञान वर्ग में से कोई एक परिणाम जारी कर सकता है। बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि 12वीं कक्षा के कॉमर्स व विज्ञान वर्ग की उत्तर पुस्तिकाएं लगभग जंच चुकी हैं। कुछ उत्तर पुस्तिकाएं अभी जांची जानी शेष हैं।
यह कार्य भी तेजी से चल रहा है। जब तक संपूर्ण उत्तर पुस्तिकाएं नहीं जंच जातीं, तब तक परिणाम की तिथि तय करना भी मुश्किल है। माना यही जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक कॉमर्स या विज्ञान में से जो भी परिणाम पहले तैयार हो जाएगा, बोर्ड उसे ही जारी कर सकेगा।
10 हजार कॉपियां पुन: जांचने से हो रहा है विलंब
बोर्ड सूत्रों का कहना है कि उदयपुर पुलिस ने एक दर्जन परीक्षकों द्वारा जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं को संदिग्ध माना था। इन परीक्षकों द्वारा जांची गई करीब 10 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का बोर्ड द्वारा शिक्षकों के विशेष पैनल द्वारा पुन: मूल्यांकन कराया जा रहा है। ये उत्तर पुस्तिकाएं अभी पूरी जांची नहीं जा सकी हैं। ऐसे में परिणाम की तिथि भी तय नहीं हो पा रही है।
परीक्षार्थियों को इसलिए है इंतजार
बोर्ड की 12वीं परीक्षा में बैठे करीब 8 लाख परीक्षार्थियों को परिणाम का इंतजार है। कुछ बड़े संस्थानों में ग्रेजुएशन कोर्सेज के साथ ही विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट समेत विभिन्न परीक्षाओं में प्रविष्ट हुए विद्यार्थियों को भी 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम का इंतजार है। फार्मेसी कोर्सेज में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए भी 12वीं विज्ञान वर्ग ही मांगा गया है। इधर, विद्यार्थियों के साथ ही उनके अभिभावक और शिक्षकों को भी परिणाम का इंतजार है।
आधा मई बीत गया, अब तक पहला परिणाम भी नहीं : इस बार मई का आधा महीना बीत चुका है और बोर्ड का पहला परिणाम जारी नहीं हो सका है। पिछले वर्ष 9 मई को बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स और विज्ञान वर्ग के दोनों परिणाम एक साथ जारी किए थे। जून के पहले सप्ताह तक सभी परिणाम घोषित किए जा चुके थे।
आधा मई बीत गया, अब तक पहला परिणाम भी नहीं : इस बार मई का आधा महीना बीत चुका है और बोर्ड का पहला परिणाम जारी नहीं हो सका है। पिछले वर्ष 9 मई को बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स और विज्ञान वर्ग के दोनों परिणाम एक साथ जारी किए थे। जून के पहले सप्ताह तक सभी परिणाम घोषित किए जा चुके थे।
अंत तक पहला परिणाम
परिणाम तैयारी का कार्य जारी है। इस सप्ताह के अंत तक पहला परिणाम जारी किया जा सकता है। -प्रो. बीएल चौधरी, अध्यक्ष, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर