22 AUGUST 2015
फिपिक सम्मेलन
फिपिक ( FORUM FOR INDIA-PACIFIC ISLANDS COOPERATION) का द्वितीय शिखर सम्मेलन 21 अगस्त 2015 को जयपुर में आयोजित हुआ जिसमें प्रशान्त द्वीपीय देशो के 14 राष्ट्राध्यक्षो ने भाग लिया।
हाॅटलाइन
भारत देश अमेरिकी राष्ट्रपति से हाॅटलाइन (सीधे संचार का सुरक्षित माध्यम) कनेक्शन वाला चैथा देश बन गया है। रुस , ब्रिटेन व चीन पहले से ही हाॅटलाइन सेवा युक्त है।
ईरान
भारत ने 19 अगस्त 2015 को ईरान को प्रतिबन्धित वीजा श्रेणी के देशो की सुची से बाहर करने की घोषणा की है।
विश्व एथेलेटिक्स चैंपियनशिप
आइ ए ए एफ द्वारा आयोजित 15 वीं विश्व एथेलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारम्भ 22 अगस्त 2015 को बीजिंग के नेशनल स्टेडि़यम में हुआ।