सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 के तृतीय प्रश्न पत्र हेतु फाइनल टेस्ट का आयोजन 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा

भारतीय संविधान - IMP. POINTS

[USEFUL FOR SCHOOL LECTURER / COLLEGE LECTURER EXAM]

  • भारत के संविधान में वर्तमान समय में 448 अनुच्छेद, 25 भाग और 12 अनुसूचियां हैं जबकि मूल संविधान में 395 अनुच्छेद, 22 भाग और 8 अनुसूचियां थी.
  • भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था जिसको 26 जनवरी 1950 से पूरे देश में लागू किया गया था.
  • भारतीय संविधान दुनिया के संप्रभु देश का सबसे बड़ा लिखित संविधान है .
  • संविधान निर्माण की क्रिया में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे .
  • डॉ सच्चिदानंद सिन्हा को संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष चुना गया था .
  • प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अम्बेडकर थे जिन्हें भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है.
  • 11 दिसम्बर 1946 को डॉ राजेंद्र प्रसाद को संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया .
  • 22 जुलाई 1947 को तिरंगे झंडे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया गया.
  • 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा संविधान को पारित किया गया.
  • 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा की अंतिम बैठक में राष्ट्रीय गीत व राष्ट्रीय गान को अपनाया गया.
  • जनवरी 2019 तक संविधान में 124 संशोधन विधेयक तथा 103 संशोधन कार्य हुए है .
  • भारतीय संविधान पूरा हस्त लिखित है इसे श्री श्याम बिहारी रायजादा ने लिखा था.
  • भारतीय संविधान का पहला संशोधन सन 1951 में हुआ था.
  • भारतीय संविधान में पहले संपत्ति का अधिकार एक मौलिक अधिकार था जिसे 44वें संशोधन द्वारा सन 1978 में हटाया गया.
  • 61 वे संशोधन - 1988 में मतदाताओ की आयुसीमा 21 से घटाकर 18 की गयी .
  • 86 वे संशोधन - 2002 द्वारा शिक्षा के अधिकार को मूल अधिकार में शामिल किया गया .
TO BE CONTD..................

TEST NO MT 04

  ASSISTANT PROFESSOR EXAM PAPER - III  FREE  ONLINE TEST SERIES  TEST NO. MT 04 TOPIC - ''HISTORY OF RAJASTHAN (PART-II) ''...