सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 के तृतीय प्रश्न पत्र हेतु फाइनल टेस्ट का आयोजन 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा

CURRENT AFFAIRS 2020

➤कोरोना कवच 

-भारत सरकार कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप कोरोना कवच  को बंद कर नया ऐप Aaroya Setu लॉन्च किया

➤ब्रेक द चेन 

-केरल सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ब्रेक द चेन अभियान चलाया

-अभियान का उद्देश्य  लोगों को सार्वजनिक और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करना है।

➤रक्षा सर्व

-कोरोना संदिग्ध और होम क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों की निगरानी के लिए छत्तीसगढ़ में  पुलिस ने रक्षा सर्व एप्प तैयार किया 

-कोरोना संदिग्ध अथवा क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्ति निर्धारित स्थान से दो सौ मीटर दूर जाएगा तो संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस के पास मैसेज आ जाएगा। इससे पुलिस अलर्ट हो जाएगी।

➤ऑपरेशन शील्ड 

-कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने  ऑपरेशन शील्ड (SHIELD) की शुरुआत की है 

-ऑपरेशन शील्ड के अंतर्गत सीलिंग, होम क्वारनटीन, आइसोलेशन, जरूरी सेवाएं, लोकल सैनिटाइजेशन और डोर टू डोर सर्वे पर जोर दिया जाएगा.


➤ऑपरेशन नमस्ते 

-भारतीय सेना ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए  'ऑपरेशन नमस्ते' अभियान शुरू किया है.

-देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सेना ने 8 क्वारनटीन केंद्र स्थापित किये है . 


➤नमस्ते ओवर हैंडशेक

-कर्नाटक सरकार ने  नमस्ते ओवर हैंडशेक अभियान शुरू किया 

-अभियान पारंपरिक भारतीय शैली में अभिवादन करने को प्रोत्साहित करता है।



-AKSHAY 

TEST NO MT 04

  ASSISTANT PROFESSOR EXAM PAPER - III  FREE  ONLINE TEST SERIES  TEST NO. MT 04 TOPIC - ''HISTORY OF RAJASTHAN (PART-II) ''...