सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 के तृतीय प्रश्न पत्र हेतु फाइनल टेस्ट का आयोजन 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा

CURRENT AFFAIRS 2020

➤अन्नपूर्णा ट्रेन 

-भारतीय रेलवे  खाद्यान्‍न और जरूरी वस्‍तुएं को देशभर में पहुँचाने के लिए अन्नपूर्णा रेल चला रही है.


-88 डिब्बों की अन्नपूर्णा ट्रेन ने 50 घंटे से भी कम समय में 1634 किमी का सफर तय कर इतिहास बनाया है 


➤राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005

-लॉकडाउन के लिए जारी संशोधित गाइडलाइंस के अंतर्गत सार्वजानिक स्थलों  पर थूकना आपदा प्रबंधन अधिनियम  की धारा 51(बी ) तहत दंडनीय अपराध बना दिया गया है

-केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए राष्ट्रीय निर्देशों के अनुसार  सार्वजनिक स्थानों पर थूकना जुर्माने के साथ दंडनीय होगा।  


➤एंटी कोरोना टनल 

-अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर  देश का पहला मास सैनिटाइजेशन टनल  बनाया गया है 

-लगभग 20 फीट लम्बी टनल में एक बार में 20 से 25 लोगो को सैनिटाइज करने की क्षमता है 

TEST NO MT 04

  ASSISTANT PROFESSOR EXAM PAPER - III  FREE  ONLINE TEST SERIES  TEST NO. MT 04 TOPIC - ''HISTORY OF RAJASTHAN (PART-II) ''...