सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 के तृतीय प्रश्न पत्र हेतु फाइनल टेस्ट का आयोजन 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा

CURRENT AFFAIRS 2020

⏩ऊषा गांगुली 

➥प्रसिद्ध रंगकर्मी ऊषा गांगुली का निधन 23 अप्रैल को  75 वर्ष की आयु में हो गया .

➥ऊषा गांगुली का जन्म 1945 में राजस्थान में तथा पढ़ाई लिखाई कोलकाता में हुई

➥ऊषा गांगुली ने कोलकाता में हिंदी थियेटर को स्थापित किया

➥1976 में ऊषा ने रंगकर्मी नामक थिएटर ग्रुप की स्थापना की 

➥महाभोज, होली, रुदाली, कोट मार्शल जैसे नाटकों से प्रसिद्धी हासिल की 

 ➥'मिट्टी की गाड़ी'  ऊषा गांगुली का पहला नाटक था 



⏩ICICI BANK 

Industrial Credit and Investment Corporation of India

➥ICICI BANK  ने आईपाल (Ipal) चैटबॉट नामक सेवा शुरू की है जिसके द्वारा ग्राहक अपने स्मार्टफोन को बिना हाथ लगाए सिर्फ बोलकर बैंकिंग से जुड़े काम कर सकेंगे.

➥चैटबॉट गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा को सपोर्ट करता है

➥ग्राहक इसके जरिये बचत खाते का बैलेंस की जानकारी , क्रेडिट कार्ड का डिटेल व बैंक सेवा व उत्पादों से सम्बंधित पूछताछ कर सकते है .



BY - ISHWAR PRASAD



TEST NO MT 04

  ASSISTANT PROFESSOR EXAM PAPER - III  FREE  ONLINE TEST SERIES  TEST NO. MT 04 TOPIC - ''HISTORY OF RAJASTHAN (PART-II) ''...