सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 के तृतीय प्रश्न पत्र हेतु फाइनल टेस्ट का आयोजन 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा

CURRENT AFFAIRS

⏩दादा साहब फाल्के पुरस्कार

➥भारत सरकार की ओर से व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए  दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार.

प्रथम दादा साहब फाल्के पुरस्कार अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया.

➥वर्तमान में दादा साहब फाल्के  पुरस्कार में 10 लाख रुपये, स्वर्ण कमल व एक शाल  प्रदान  की जाती है 

➥भारतीय निर्माता-निर्देशक-पटकथा लेखक दादासाहब फालके को भारतीय फिल्म उद्योग का 'पितामह' कहा जाता है.

➥इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि-वर्ष 1969 से हुआ.

66 वें  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 50 वा दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2018 अमिताभ  बच्चन को प्रदान किया गया.



-P.K.SHARMA 




TEST NO MT 04

  ASSISTANT PROFESSOR EXAM PAPER - III  FREE  ONLINE TEST SERIES  TEST NO. MT 04 TOPIC - ''HISTORY OF RAJASTHAN (PART-II) ''...