WELCOME TO GENEXT EDU-WEB

CURRENT AFFAIRS

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

उद्देश्य - आर्थिक रूप से कमजोर लोगों खासकर बीपीएल धारक को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना 

प्रारंभ -  14 अप्रैल 2018 को 

  • केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले  प्रत्येक परिवार को सालाना  5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है .

  • राष्ट्रीय स्तर पर आयुष्मान भारत योजना (ABY) को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन द्वारा संचालित  किया जा रहा है .

  • पूर्व में संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को भी आयुष्मान भारत योजना में मिला दिया गया है.

  • इस योजना का  लाभ पूरे देश में कहीं भी पैनल में शामिल निजी या सरकारी अस्पतालों में लिया जा सकता है .

  • आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लाभ लेने के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है .

  • आयुष्मान भारत विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है

  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य' (PM-JAY) योजना की घोषणा की.

  • किसी बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच/ऑपरेशन/इलाज आदि PM-JAYके तहत कवर होते हैं.

TEST NO MT 04

  ASSISTANT PROFESSOR EXAM PAPER - III  FREE  ONLINE TEST SERIES  TEST NO. MT 04 TOPIC - ''HISTORY OF RAJASTHAN (PART-II) ''...