सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 के तृतीय प्रश्न पत्र हेतु फाइनल टेस्ट का आयोजन 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा

CURRENT AFFAIRS

पुरस्कार (भाग -2)

डॉ. ए.पी.जे. अब्‍दुल कलाम पुरस्‍कार 2019

*  तमिलनाडु सरकार द्वारा वर्ष 2019 के लिए डॉ. ए.पी.जे .अब्दुल कलाम पुरस्कार डॉ . के . शिवन , अध्यक्ष , इसरो को दिया गया . 

* पुरस्कार स्वरुप  आठ ग्राम का स्वर्ण पदक, पांच लाख रुपये नकद और एक प्रशस्ति पत्र दिया गया।

* तमिलनाडु सरकार द्वारा  वैज्ञानिक विकास, मानविकी और छात्रों के कल्याण को बढ़ावा देने वाले लोगो को यह पुरस्कार दिया जाता है 


मूर्तिदेवी पुरस्कार-2019


* भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा 33वां   मूर्तिदेवी पुरस्कार  साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं हिंदी के प्रसिद्ध कवि-आलोचक डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी  को दिया गया .

* आत्मकथा ‘अस्ति और भवति’  के लिए डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया .

* पुरस्कार स्वरुप चार लाख रुपये की पुरस्कार राशि, सरस्वती देवी की प्रतिमा व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है.

P.K.SHARMA@GENEXT

TEST NO MT 04

  ASSISTANT PROFESSOR EXAM PAPER - III  FREE  ONLINE TEST SERIES  TEST NO. MT 04 TOPIC - ''HISTORY OF RAJASTHAN (PART-II) ''...