SCHOOL LECTURER EXAM PAPER-1
NOTES SERIES #6
TOPIC- Ancient Educational institutions of learning
वल्लभी विश्वविद्यालय
👉 वल्लभी गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित था.
👉यह उस समय अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह था और व्यापार का मुख्य केंद्र था .
👉 वल्लभी विश्वविद्यालय की स्थापना सन् 470 में मैत्रक वंश के संस्थापक सेनापति भुट्टारक ने की थी।👉वल्लभी विश्वविद्यालय के प्रथम विहार का निर्माण मैत्रक शासक ध्रुव सेन प्रथम की बहन की पुत्री दद्दा
ने करवाया
था.
👉विश्वविद्यालय में विधि, गणित, अर्थशास्त्र, चिकित्सा शास्त्र और साहित्य की शिक्षा दी जाती
थी.
विक्रमशिला विश्वविद्यालय
👉 मगध में गंगा तट पर एक पहाड़ी के ऊपर
स्थित
(वर्तमान में बिहार के भागलपुर जिले में )
👉 विक्रमशिला विश्वविद्यालय में 6 महाविद्यालय थे .
👉 इसकी स्थापना पाल वंश के राजा धर्मपाल
द्वारा की गई.
👉 विश्व विद्यालय भवन के केंद्र में महाबोधि
(भगवान बुद्ध) की मूर्ति स्थापित थी और उसके चारों ओर 108 मंदिर थे.
👉 इसमें 108 भिक्षु शिक्षण कार्य करते थे.
👉 स्नातको को पंडित की उपाधि दी जाती थी. महापंडित ,उपाध्याय व आचार्य क्रमशः उच्चतर उपाधियाँ थी .
👉 कुतुबुद्दीन ऐबक ने अपने सेनापति बख्तियार खिलजी से
इसे नष्ट करवा दिया था. उस समय विश्वविद्यालय के कुलपति शाक्यश्री भद्र थे