SCHOOL LECTURER EXAM PAPER-1
NOTES SERIES #5
TOPIC- Ancient Educational institutions of learning
नालंदा विश्वविद्यालय
👉यह बिहार के पटना नगर से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था.
👉यूनेस्को ने इसे वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय ऐतिहासिक धरोहर के रूप में मान्यता दी है .
👉इसकी स्थापना गुप्त वंश के शासक कुमारगुप्त प्रथम ने की थी .
👉नालंदा के पुस्तकालय को धर्म गंज कहते थे इसके निम्न 3 विशाल भवन थे -
⧫रत्न सागर में सभी धर्मों से संबंधित पुस्तकें थी.
⧫रत्नोदधि में विज्ञान आदि से संबंधित पुस्तके थी.
⧫रत्न रंजक में सभी कलाओं से संबंधित पुस्तकें थी.
👉नालंदा विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा ली जाती थी .
👉बख्तियार खिलजी के आक्रमण में नालंदा के भवन और पुस्तकालय जलाकर नष्ट कर दिए गए थे
👉चीनी यात्री हेनसांग हर्षवर्धन के काल में यहां आया था तथा अध्ययन किया था
👉इत्सिंग ने भी विश्वविद्यालय में 10 वर्ष तक अध्ययन किया तथा लौटते वक्त अपने साथ 400 संस्कृत के ग्रंथ ले गया.