सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 के तृतीय प्रश्न पत्र हेतु फाइनल टेस्ट का आयोजन 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा

CURRENT AFFAIRS 2020

⧫लाइफलाइन उड़ान


-कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करने के लिए केंद्र सरकार (नागरिक उड्डयन मंत्रालय) की ‘लाइफलाइन उड़ान’ पहल के तहत देशभर में मेडिकल सप्लाई की आपूर्ति की गई है।

-इन उड़ानों को एयर इंडिया, एलायंस एयर, भारतीय वायुसेना, पवन हंस और निजी वाहक द्वारा संचालित किया गया है। 


⧫सनराइज मिशन


-सूर्य की उत्पत्ति तथा वृहद् सौर कण तूफान का अध्ययन करने  और सौर प्रणाली की क्रियाविधि से संबंधित जानकारी एकत्रित करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) ने सनराइज (Sunrise- Radio Interferometer Space Experiment) मिशन की घोषणा की. 

-1 जुलाई 2023 को शुरू करने की संभावना


⧫हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन 

-  मलेरियारोधी दवा हाइड्रोक्सी  क्लोरोक्विन  को कोरोना वायरस से लड़ने में प्रभावशीलता के लिए क्लिनिकल ट्रायल किया जा रहा है .

-भारत में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में लोग मलेरिया की चपेट में आते है इसलिए भारतीय दवा कंपनिया  बड़े स्तर पर हाइड्रोक्सी  क्लोरोक्विन  का उत्पादन किया जाता है .

-हाइड्रोक्सी  क्लोरोक्विन  से इम्यून सिस्टम अतिसक्रिय किया जा सकता है .





- SANJESH JOSHI , ROHIT MEENA 

TEST NO MT 04

  ASSISTANT PROFESSOR EXAM PAPER - III  FREE  ONLINE TEST SERIES  TEST NO. MT 04 TOPIC - ''HISTORY OF RAJASTHAN (PART-II) ''...