सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 के तृतीय प्रश्न पत्र हेतु फाइनल टेस्ट का आयोजन 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा

CURRENT AFFAIRS 2020

⧫बिमल जुल्का


-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा  मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त 

-6 मार्च  2020 को को केंद्रीय सूचना आयोग में सीआईसी के पद की शपथ दिलाई

-सुधीर भार्गव के 11 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद से ही सीआईसी का पद रिक्त था।

-आयोग में (सीआईसी) समेत सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं, जबकि अभी सिर्फ 6 सूचना आयुक्त ही हैं


⧫मनोहर पर्रिकर 

-केंद्र सरकार ने पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के सम्मान में रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) का नाम बदलकर मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान कर दिया है।

-मनोहर पर्रिकर नौ मार्च, 2014 से लेकर 14 मार्च, 2017 तक देश के रक्षा मंत्री रहे थे. पिछले साल 17 मार्च को कैंसर  से उनका निधन हो गया था.




BY - NANJI VASHISHTH

TEST NO MT 04

  ASSISTANT PROFESSOR EXAM PAPER - III  FREE  ONLINE TEST SERIES  TEST NO. MT 04 TOPIC - ''HISTORY OF RAJASTHAN (PART-II) ''...