सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 के तृतीय प्रश्न पत्र हेतु फाइनल टेस्ट का आयोजन 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा

CURRENT AFFAIRS 2020

⧫युक्ति
-केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा लॉन्च  वेब पोर्टल
  युक्ति (यंग इंडिया कॉमबैटिंग कोविड विथ नॉलेज, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन)

-नॉलेज, टेक्नॉलजी और इनोवेशन से कोविड-19 से लड़ने हेतु लॉन्च पोर्टल  

-सम्पूर्ण एकेडमिक कम्युनिटी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखनेऔर विद्यार्थियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षा के माहौल को निरंतरता के साथ उपलब्ध करवाएं जाने हेतु  


⧫कर्मयोद्धा ग्रंथ

-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 07 जनवरी 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई पुस्तक 'कर्मयोद्धा ग्रंथ' का विमोचन

-'कर्मयोद्धा ग्रंथ' पुस्तक को भारत सरकार के अग्रगण्य नेताओं और मंत्रियों द्वारा लिखा गया है, जिनमें श्रीमती स्मृति ईरानी, श्री प्रकाश जावड़ेकर, श्री नितिन गडकरी, श्री डॉ. हर्षवर्धन, श्री विजय रूपाणी और श्री रमेश पतंगे शामिल हैं।

-पुस्तक अपने कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न कार्यों की व्याख्या करती है। 




-ISHWAR PRASAD & AKASH 

TEST NO MT 04

  ASSISTANT PROFESSOR EXAM PAPER - III  FREE  ONLINE TEST SERIES  TEST NO. MT 04 TOPIC - ''HISTORY OF RAJASTHAN (PART-II) ''...