सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 के तृतीय प्रश्न पत्र हेतु फाइनल टेस्ट का आयोजन 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा

CURRENT AFFAIRS 2020

⧫अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण केंद्र

-भारत(इसरो) के पहले अंतरिक्ष उड़ान प्रशिक्षण सिम्युलेटर केंद्र और अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण केंद्र बेंगलुरु में स्‍थापित होंगे 

-इसके बनने के बाद भारत को अपने अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने की जरूरत नहीं होगी 

-इस ट्रेनिंग सेंटर में एक साथ तीन अंतरिक्ष यात्रियों को ट्रेनिंग दी जा सकेगी। जबकि नासा में एक साथ 13 अंतरिक्ष यात्रियों को ट्रेनिंग देने की सुविधा है। 

-यह ट्रेनिंग सेंटर खोलने वाला भारत छठा देश बनेगा


⧫आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष

-तेलंगाना सरकार ने 2020 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

-तेलंगाना  नीति आयोग के  ‘AI फॉर आल’ नामक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्य था.
 (AI - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)

-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ है एक मशीन में सोचने-समझने और निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना।


-SANJESH JOSHI

TEST NO MT 04

  ASSISTANT PROFESSOR EXAM PAPER - III  FREE  ONLINE TEST SERIES  TEST NO. MT 04 TOPIC - ''HISTORY OF RAJASTHAN (PART-II) ''...