सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 के तृतीय प्रश्न पत्र हेतु फाइनल टेस्ट का आयोजन 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा

CURRENT AFFAIRS 2020

⧫टोनी लुईस 

-क्रिकेट जगत को डकवर्थ-लुईस नियम देने वाले गणितज्ञ टोनी लुईस का 1 अप्रैल 2020 को निधन

-टोनी लुईस ने गणितज्ञ फ्रैंक डकवर्थ के साथ मिलकर 1997 में डकवर्थ-लुईस फॉर्मूला दिया था

-आईसीसी ने इंग्लैंड में खेले गए 1999 वर्ल्ड कप से अपनाया था

-ऑस्ट्रेलिया के एक गणितज्ञ स्टीवन स्टर्न ने मौजूदा स्कोरिंग-रेट के हिसाब से इस फॉर्मूले को रिवाइज किया। इसके बाद इस नियम को 2014 से डकवर्थ-लुईस-स्टर्न कहा जाने लगा।


⧫हिंदी भाषा 

-विश्व भाषा डेटाबेस एथनोलॉग के 22 वें संस्करण के अनुसार हिंदी 2019 में दुनिया की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है.

-अंग्रेजी सूची में सबसे ऊपर तथा चीनी मैंड्रेन दूसरे स्थान पर है.

- दुनिया की 20 सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में 6 भारतीय भाषाएं हैं. इनमें हिंदी के बाद बंगाली भाषा का स्थान है.



-AKASH NAYAK

TEST NO MT 04

  ASSISTANT PROFESSOR EXAM PAPER - III  FREE  ONLINE TEST SERIES  TEST NO. MT 04 TOPIC - ''HISTORY OF RAJASTHAN (PART-II) ''...