सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 के तृतीय प्रश्न पत्र हेतु फाइनल टेस्ट का आयोजन 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा

SLT_3

 SCHOOL LECTURER EXAM PAPER-1 

NOTES SERIES  #3 

TOPIC- Ancient Indian education system

मुगलकालीन/मुस्लिमकालीन  शिक्षा 

👉मुगलकालीन शिक्षा के उद्देश्य  वैदिककालीन एवं बौद्धकालीन शिक्षा के उद्देश्यों से पूर्णतया भिन्न थे.
इस्लाम धर्म व संस्कृति का प्रसार  शिक्षा का मुख्य  उद्देश्य था .
 
👉शिक्षा मकतब तथा मदरसों में दी जाती थी. प्रारम्भिक शिक्षा मकतब व उच्च शिक्षा मदरसों में दी जाती थी .

👉‘बिस्मिल्लाह’ रस्म - शिक्षा प्रारम्भ से पूर्व की जाने वाली रस्म .

👉शिक्षा का  माध्यम फारसी भाषा थी.

👉मुगलकालीन शिक्षा मुख्यतः मौखिक थी तथा पाठ्यवस्तु को कण्ठस्थ करने पर बल दिया जाता था।

👉व्यवस्थित परीक्षा प्रणाली का विकास नही हुआ था .

👉शिक्षा की समाप्ति पर उपाधियाँ - 
    -साहित्य शिक्षा ग्रहण करने वाले  - काबिल 
    -धार्मिक शिक्षा ग्रहण करने वाले  - आलिम 
    -तर्क एवं दर्शन शिक्षा ग्रहण करने वाले - फाजिल

👉स्त्री शिक्षा उपेक्षित थी .

👉आगरा, फतेहपुर सीकरी, दिल्ली, लाहौर, अजमेर,गुजरात, जौनपुर, स्यालकोट आदि मुगल कालीन शिक्षा के प्रमुख केन्द्र थे.

TEST NO MT 04

  ASSISTANT PROFESSOR EXAM PAPER - III  FREE  ONLINE TEST SERIES  TEST NO. MT 04 TOPIC - ''HISTORY OF RAJASTHAN (PART-II) ''...