SCHOOL LECTURER EXAM PAPER-1
NOTES SERIES #4
TOPIC- Ancient Educational institutions of learning
तक्षशिला
👉वर्तमान में पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर से लगभग
35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित
👉इसकी स्थापना 700 वर्ष ईसा पूर्व में की गई थी.
👉तक्षशिला की स्थापना भरत द्वारा की गयी .
👉किसी भी क्षेत्र के किसी भी जाति के बच्चों को
प्रवेश का अधिकार था.
👉प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष थी.
👉प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा होती थी केवल सफल
छात्रों को ही प्रवेश दिया जाता था.
👉प्रवेश के समय प्रत्येक छात्र को एक हजार
तत्कालीन मुद्राएं देनी होती थी जो छात्र यह शुल्क देने में असमर्थ होते थे वह
सेवा कार्य करते हुए शिक्षा प्राप्त कर सकते थे.
👉शिक्षा का माध्यम संस्कृत था .
👉शिक्षा पूर्ण होने पर परीक्षा ली जाती थी.
👉तक्षशिला 'आयुर्वेद विज्ञान' का सबसे बड़ा केन्द्र था.
👉लेखन में ब्रह्मी और खरोष्ठी दोनों लिपियों का
प्रयोग किया जाता था.
👉सुप्रसिद्ध विद्वान, चिंतक, कूटनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री चाणक्य ने भी अपनी शिक्षा यहीं पूर्ण की तथा उसके बाद यहीं शिक्षण कार्य किया .